जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बनने के फैसले के बाद पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। कर्नाटक में जेडीएस को यह पहला झटका लगा है। कर्नाटक में JDS के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैयद सैफुल्ला ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा एडीए और भाजपा के साथ गठबंधन करने के फैसले के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
कर्नाटकः जेडीएस-बीजेपी गठबंधन को पहला झटका, वरिष्ठ नेता ने पार्टी छोड़ी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025

जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता सैयद सैफुल्ला ने पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि देवेगौड़ा ने भाजपा से हाथ मिला लिया है, जो समुदायों और जातियों के बीच दरार पैदा करती है।

पूर्व सीएम कुमारस्वामी


























