राज्यसभा चुनाव में हरियाणा में एक सीट पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार को जीत मिली है जबकि दूसरी सीट पर बीजेपी-जेजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा ने कामयाबी हासिल की। बता दें कि मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा के चुनाव मैदान में आने के बाद से ही कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही थीं।
राज्यसभा चुनाव: हरियाणा में अजय माकन हारे, पंवार, शर्मा जीते
- राजनीति
- |
- 11 Jun, 2022
कार्तिकेय शर्मा के चुनाव जीतने से साफ समझ आता है कि उन्हें बीजेपी-जेजेपी के अलावा निर्दलीयों, छोटी पार्टियों के विधायकों का साथ मिला है और कांग्रेस विधायकों ने भी क्रॉस वोटिंग की है।

इससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू होने से पहले जोरदार ड्रामा हुआ। कई घंटों बाद मतगणना शुरू हो सकी और शुक्रवार देर रात को चुनाव नतीजे आए।
दूसरी ओर, कांग्रेस ने राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीनों सीटों पर जीत हासिल कर ली। एक सीट पर बीजेपी के नेता घनश्याम तिवारी जीते।