जेडीयू फिर से कांग्रेस से नाखुश नज़र आ रहा है। इंडिया गठबंधन में फ़ैसले लेने में देरी को लेकर। ऐसी देरी के लिए कांग्रेस के तो पहले पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव में फँसे होने का हवाला दिया जा रहा था, लेकिन अब आख़िर वो वजह क्या है? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का शनिवार को बयान आया कि प्रमुख पदों के बारे में निर्णय लेने के लिए इंडिया गठबंधन 10 से 15 दिनों में बैठक करेगा। यह बात जेडीयू को पसंद नहीं आयी है। समझा जाता है कि जेडीयू अपने पार्टी प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने के लिए जोर लगा रहा है।