कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल की दुखती रग पर हाथ रख दिया है। राहुल ने कहा कि केजरीवाल आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से आगे ले जाने और जाति जनगणना पर क्यों चुप हैं। राहुल के आरोप के बाद इस तथ्य की पड़ताल करने की जरूरत पड़ी कि क्या केजरीवाल वाकई दलित विरोधी हैं। दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है। दोनों राज्यों में दलितों को लेकर केजरीवाल का विवादित रवैया बार-बार सामने आया। केजरीवाल न सिर्फ दिल्ली में 17 फीसदी दलित वोटरों के बीच बल्कि पंजाब के 32 फीसदी दलित आबादी के बीच अपनी नीतियों की वजह से बदनाम हो रहे हैं।
क्या केजरीवाल दलित और आरक्षण विरोधी हैं, जानिये वर्तमान और अतीत
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल आरक्षण और दलितों के मुद्दे पर फंस गये। उनका अतीत पीछा कर रहा है और उनके अतीत को वर्तमान से जोड़ा जा रहा है। आप की दिल्ली और पंजाब दो जगह सरकार है लेकिन दलितों के मामले में केजरीवाल कोई आदर्श स्थापित नहीं कर पाये। चाहे वो दिल्ली हो या पंजाब, केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क साफ है। केजरीवाल के अतीत और वर्तमान को खंगालती यह रिपोर्टः
