दलित राजनीति में भाजपा को मात देने के लिए विपक्ष फैजाबाद (अयोध्या) के सपा सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा डिप्टी स्पीकर पद के लिए बतौर प्रत्याशी पेश कर सकता है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा का गठबंधन है। इस गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में बेहतर नतीजे दिए हैं। इसे और मजबूती देने के लिए कांग्रेस अवधेश प्रसाद के नाम पर सहमत हो गई है। अवधेश प्रसाद का नाम विपक्ष ने दूरगामी राजनीति के तहत तय किया है।