दलित राजनीति में भाजपा को मात देने के लिए विपक्ष फैजाबाद (अयोध्या) के सपा सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा डिप्टी स्पीकर पद के लिए बतौर प्रत्याशी पेश कर सकता है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा का गठबंधन है। इस गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में बेहतर नतीजे दिए हैं। इसे और मजबूती देने के लिए कांग्रेस अवधेश प्रसाद के नाम पर सहमत हो गई है। अवधेश प्रसाद का नाम विपक्ष ने दूरगामी राजनीति के तहत तय किया है।
लोकसभा डिप्टी स्पीकरः भाजपा को रौंदने वाले 'अयोध्यापति' अवधेश पर विपक्ष का दांव
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा डिप्टी स्पीकर पद को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इंडिया गठबंधन फैजाबाद (अयोध्या) के सपा सांसद अवधेश प्रसाद को इस पद पर लाने के लिए एकजुट हो गया है। विपक्ष पहले स्पीकर पद को लेकर दलित चेहरे के लिए मेहनत कर चुका है, जब के. सुरेश को बतौर प्रत्याशी पेश किया गया था। अब अवधेश प्रसाद को डिप्टी स्पीकर का उम्मीदवार बनाया जा रहा है। भाजपा को तय करना है कि वो इस पद पर किसी दलित को देखना चाहती है या नहींः

सपा सांसद अवधेश प्रसाद