महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मां आशा पवार ने बुधवार को पंढरपुर का दौरा किया और वहां के मंदिर में अजित और उनके चाचा और एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार के पुनर्मिलन के लिए प्रार्थना की। महाराष्ट्र में यह परंपरा है कि नए साल पर लोग मंदिर में जाकर कोई न कोई विशेष प्रार्थना करते हैं। हालांकि आशा पवार की प्रार्थना दोनों परिवारों के पुनर्मिलन के लिए थी लेकिन उसके राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं।
महाराष्ट्र्ः एनसीपी के दोनों पवार गुट अब पार्टी में एकता क्यों चाहते हैं
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
चुनाव की खुमारी उतरने के साथ ही एनसीपी के दोनों गुटों में एकता की कोशिशें शुरू हो गई हैं। पहल अजित पवार गुट की तरफ से हुई है। नए साल पर इसके लिए मौका तलाशा गया है। अजित पवार की मां और पार्टी के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल ने एकता की गुहार लगाई है। भाजपा का कहना है कि अगर दोनों गुट एक होते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। सीनियर पवार यानी शरद पवार की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इस पहल के राजनीतिक निहितार्थ क्या हैं, इसे जानियेः
