हिंदी पटटी में अक्सर ये कहा जाता है कि गुरु आपकी राजनीति क्या है लेकिन इन दिनों ये बात राजनीति में सबसे रहस्यमयी माने जा रहे शरद पवार के बारे में कहा जा सकता है . यूं तो वो अभी उस एनसीपी के चीफ है जिसके ज्यादातर विधायक अलग गुट बनाकर बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुके हैं और यहां तक कि शरद पवार को पार्टी प्रमुख पद से हटाने का एलान कर चुके हैं लेकिन पवार की ताकत कम नही हो रही और वो खुद चुनाव आयोग को कह चुके है कि अजीत पवार की चिठठी पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है पार्टी अभी एक ही है .
पवार की राजनीति लोग क्यों नहीं समझ पा रहे ?
- राजनीति
- |
- |
- 10 Aug, 2023

आखिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पॉलिटिक्स क्या है। क्या वो इंडिया में रहकर एनडीए को फायदा पहुंचा रहे हैं। जानिएः