आखिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पॉलिटिक्स क्या है। क्या वो इंडिया में रहकर एनडीए को फायदा पहुंचा रहे हैं। जानिएः
असल में शरद पवार को जानने वाले ये समझते है कि शरद पवार में किसी को भी जिताने की ताकत भले सीमित है और अपनी दम पर वो बस साठ विधानसभा सीट तक ही पहुंच सकते है लेकिन उनमें हराने की ताकत बहुत बड़ी है. वो किसी को भी चुनाव में हरा सकते हैं . राज्य के सब बड़े नेता पवार की ये ताकत जानते है इसलिए कोई उनसे दुश्मनी नहीं लेना चाहता . बीजेपी को भी पता है कि पवार ने तय कर लिया तो लोकसभा चुनाव में राज्य की अड़तालीस सीटों पर मुकाबला कड़ा हो सकता है लेकिन क्या सच में पवार ऐसा चाहते हैं.