कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता होंगे। वह ग़ुलाम नबी आज़ाद की जगह लेंगे। राज्यसभा से आज़ाद की बिदाई के बाद वह पद खाली होगा। उनका कार्यकाल 15 फ़रवरी को ख़त्म होगा। इसको लेकर कांग्रेस ने राज्यसभा अध्यक्ष एम वेंकैया नाडयू को पत्र लिखा है कि सदन में विपक्ष के नेता की खाली होने वाली जगह पर खड़गे को नियुक्त किया जाए।