कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता होंगे। वह ग़ुलाम नबी आज़ाद की जगह लेंगे। राज्यसभा से आज़ाद की बिदाई के बाद वह पद खाली होगा। उनका कार्यकाल 15 फ़रवरी को ख़त्म होगा। इसको लेकर कांग्रेस ने राज्यसभा अध्यक्ष एम वेंकैया नाडयू को पत्र लिखा है कि सदन में विपक्ष के नेता की खाली होने वाली जगह पर खड़गे को नियुक्त किया जाए।
आज़ाद की जगह खड़गे होंगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता
- राजनीति
- |
- 12 Feb, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष का नेता होंगे। वह ग़ुलाम नबी आज़ाद की जगह लेंगे। राज्यसभा से आज़ाद की बिदाई के बाद वह पद खाली होगा। उनका कार्यकाल 15 फ़रवरी को ख़त्म होगा।

ग़ुलाम नबी आज़ाद की बिदाई के बाद इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी जगह कौन लेगा। इसको लेकर आनंद शर्मा, पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह का नाम भी लिया जा रहा था। आनंद शर्मा तो राज्यसभा में पार्टी के उप नेता भी हैं। लेकिन इन कयासों पर अब विराम लग गया है।