टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के ‘यूपीए क्या है, अब यूपीए नहीं है’ वाले बयान पर कांग्रेस के नेताओं ने तीख़ी प्रतिक्रिया दी है। ममता बनर्जी की ख़्वाहिश राष्ट्रीय राजनीति में कांग्रेस का विकल्प बनने की है और इसे लेकर वह दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक के दौरे कर रही हैं। साथ ही कांग्रेस के कई नेताओं को तोड़ने के काम में भी जुटी हैं।
कांग्रेस का पलटवार, कहा- मोदी और बीजेपी की बोली बोल रही हैं ममता
- राजनीति
- |
- 2 Dec, 2021
यूपीए को लेकर ममता बनर्जी ने जो बयान दिया है, उसे कांग्रेस के नेताओं ने पूरी तरह नकार दिया है।

बुधवार को एनसीपी मुखिया शरद पवार से मुलाक़ात के बाद पत्रकारों से बातचीत में ममता बनर्जी ने यूपीए को लेकर जो बयान दिया है, उसके ख़िलाफ़ कांग्रेस के नेता एकजुट हो गए हैं।
यहां तक कि कांग्रेस में बाग़ी नेताओं के गुट G-23 में शामिल कपिल सिब्बल ने भी ममता के इस बयान की मुखालफत की। सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस के बिना यूपीए वैसा ही है, जैसी शरीर के बिना आत्मा और यह वक़्त विपक्षी एकता को दिखाने का है।