राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग में अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है। चुनाव में सबसे बड़ा सस्पेंस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर है। यह साफ नहीं हो पाया है कि ममता बनर्जी कुछ विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेंगी या फिर एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का। ममता बनर्जी उन नेताओं में से हैं जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के चयन के लिए आगे बढ़कर इस मामले की कमान संभाली थी।
राष्ट्रपति चुनाव: ममता बनर्जी ने अब तक क्यों नहीं खोले पत्ते?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
ममता बनर्जी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के मुद्दे पर अपना स्टैंड जाहिर क्यों नहीं करतीं? आखिर वह क्यों खामोश हैं?

ममता ने दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में बैठक बुलाई थी और इसमें फैसला लिया गया था कि सभी विपक्षी दल चुनाव में मिलकर उम्मीदवार उतारेंगे।