राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग में अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है। चुनाव में सबसे बड़ा सस्पेंस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर है। यह साफ नहीं हो पाया है कि ममता बनर्जी कुछ विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेंगी या फिर एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का। ममता बनर्जी उन नेताओं में से हैं जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के चयन के लिए आगे बढ़कर इस मामले की कमान संभाली थी।