पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमित शाह से सचेत रहने को आगाह किया है। उन्होंने गृहमंत्री शाह को 'कार्यवाहक प्रधानमंत्री' की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन वे मोदी के 'मीर जाफर' बन जाएंगे। मीर जाफर को एक 'गद्दार' के रूप में जाना जाता है जिन्होंने 1757 में हुए प्लासी के युद्ध में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को धोखा देकर ब्रिटिश सेना के कमांडर रॉबर्ट क्लाइव के साथ गुप्त समझौता कर लिया था।