पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमित शाह से सचेत रहने को आगाह किया है। उन्होंने गृहमंत्री शाह को 'कार्यवाहक प्रधानमंत्री' की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक दिन वे मोदी के 'मीर जाफर' बन जाएंगे। मीर जाफर को एक 'गद्दार' के रूप में जाना जाता है जिन्होंने 1757 में हुए प्लासी के युद्ध में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को धोखा देकर ब्रिटिश सेना के कमांडर रॉबर्ट क्लाइव के साथ गुप्त समझौता कर लिया था।
अमित शाह आपके मीर जाफर बनेंगे, उन पर भरोसा न करें: ममता का मोदी को संदेश
- राजनीति
- |
- 8 Oct, 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान देते हुए अमित शाह को संभावित ‘मीर जाफर’ बताया। ममता ने कहा कि मोदी को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि शाह ही उन्हें धोखा देंगे। ममता ने यह तंज क्यों कसा?

ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी, अमित शाह
ममता का यह बयान उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरा करने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आया। ममता का यह हमला चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट में विशेष गहन संशोधन यानी एसआई को लेकर केंद्र सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच आया है। ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा, 'यह सब अमित शाह का खेल है। प्रधानमंत्री सब कुछ जानते हैं, लेकिन मुझे कहना पड़ेगा— अमित शाह पर इतना भरोसा न करें। एक दिन वे आपके मीर जाफर बन जाएंगे।' उन्होंने आगे जोड़ा, 'सुबह दिन दिखाती है, इसलिए अभी समय है, सावधान रहें।'