2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी की कमान मायावती के भतीजे आकाश आनंद के हाथ में होगी। मायावती ने रविवार को इसकी घोषणा की है। यानी आकाश मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे।
मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे उनके भतीजे आकाश
- राजनीति
- |
- 10 Dec, 2023
बीएसपी में नेतृत्व के उत्तराधिकारी को लेकर जिस नाम की चर्चा पहले से ही होती रही थी उसकी अब घोषणा की गई है। जानिए, किनके हाथ में होगी बागडोर।

यह घोषणा आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की एक बैठक के दौरान की गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं ने कहा कि बसपा प्रमुख ने आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया है और उन्हें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाहर के राज्यों में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है। पार्टी की बैठक के बाद प्रेस रिलीज जारी कर बैठक में लिए गए फ़ैसलों की जानकारी दी गई।