मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी से बाहर कर दिया है। उन्होंने एक दिन पहले ही उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। तब मायावती ने उन्हें हटाने की वजह उनके अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में बने रहने की बताई थी। तो सवाल है कि आख़िर एक दिन में ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने अब आकाश को पार्टी से ही निकाल दिया?
मायावती ने आकाश आनंद को अब पार्टी से भी क्यों निकाला?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के ख़िलाफ़ अब और बड़ी कार्रवाई क्यों की है? जानिए, आख़िर मायावती उनसे क्यों नाराज़ हैं।

मायावती ने इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने जो एक बयान दिया है उससे पता चलता है कि वह आकाश की प्रतिक्रिया से नाराज़ हैं। उन्होंने आकाश में परिपक्वता की कमी को भी वजह बताया है। मायावती ने इसी परिपक्वता की कमी का कारण बताते हुए पिछले साल भी आकाश को पदों से तब हटा दिया था जब उन्होंने चुनावी रैलियों में बीजेपी की जमकर आलोचना की थी। अब मायावती ने कहा है कि आकाश को अपनी ग़लती का पछतावा भी नहीं है।