कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने रविवार को बयान दिया था कि बसपा के लिए इंडिया गठबंधन के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। पांडे ने कहा था कि यह मायावती को तय करना है कि वो भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए दलों के साथ आना चाहती हैं या नहीं। मायावती ने सोमवार 19 फरवरी को इसका जवाब दिया। मायावती ने सोमवार को दो ट्वीट किए और कहा कि उनके समर्थक और जनता ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दे। बसपा का कोई इरादा किसी गठबंधन में शामिल होने का नहीं है।
मायावती ने कांग्रेस की पेशकश ठुकराई, बसपा के इस रुख से किसे फायदा मिलेगा?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025

बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार 19 फरवरी को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी दल या गठबंधन से समझौता नहीं करेगी और लोकसभा चुनाव 2024 अकेले लड़ेगी। बसपा का किसी भी गठबंधन में शामिल न होना, किसकी राजनीति को प्रभावित करेगा, जानिएः

मायावती
























