पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए सरकार करीब 30 सांसदों को दुनिया के कई देशों में भारत का पक्ष रखने के लिए भेज रही है। इसके लिए उसने सभी दलों से सलाह मांगी। लेकिन हैरानी तब हुई जब सरकार ने उन सात नामों की घोषणा शनिवार को कर दी जो अलग-अलग दलों का नेतृत्व करेंगे। इन सात नामों में कांग्रेस के सांसद शशि थरूर भी हैं, जबकि उनका नाम कांग्रेस ने नहीं भेजा। यानी वो मोदी सरकार की पसंद हैं। संसद में कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी दूसरा सबसे बड़ा विपक्षी दल है लेकिन उसके किसी भी नेता को मोदी सरकार ने किसी दल का नेतृत्व करने लायक नहीं समझा। सरकार सांसदों को विदेश भेजे जाने के नाम पर जबरदस्त राजनीति कर रही है।