आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए तारीफ़ वाले लेख ने राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस ने इस लेख को 'संघ नेतृत्व को खुश करने की हताश कोशिश' करार देते हुए तीखा हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि यह क़दम पीएम मोदी की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह आरएसएस के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करना चाहते हैं। खासकर तब जब भागवत ने हाल के महीनों में सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर कथित तौर पर आलोचनात्मक टिप्पणियाँ की हैं।