बंगाल के मुकुल रॉय और महाराष्ट्र के अजीत पवार भारतीय राजनीति के दो ऐसे नेता है, जिनका कोई भरोसा नहीं है कि वे कब बीजेपी से हाथ मिला रहे होते हैं और कब अपनी अपनी पार्टी के साथ खड़े हैं। मुकुल रॉय बीजेपी नेता थे, एक दिन टीएमसी में चले आए, अब फिर बीजेपी में जाने को बेकरार हैं। कल कोलकाता से दिल्ली के लिए चले थे, दिल्ली आकर गायब हो गए। अजीत पवार दो दिन पहले तक नागपुर में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के मंच पर आस्तीन फेंट रहे थे और अब उनके बारे में खबर है कि वो एमवीए और एनसीपी के लिए आस्तीन का सांप हो रहे हैं। हालांकि वो खंडन भी कर रहे हैं।