बीजेपी को उसी की शैली में जवाब दे रही हैं तृणमूल कांग्रेस की सर्वेसर्वा ममता बनर्जी। एक टांग से बंगाल जीतने के बाद दोनों टांग से दिल्ली फतह करने के मंसूबे को अंजाम देने की तैयारी में जुट चुकी हैं ममता। मुकुल राय की टीएमसी में वापसी किसी कद्दावर नेता की ‘घर वापसी’ भर नहीं है।
मुकुल राय की ‘घर वापसी’ : ममता है तो मुमकिन है
- राजनीति
- |
- |
- 11 Jun, 2021

एक टांग से बंगाल जीतने के बाद दोनों टांग से दिल्ली फतह करने के मंसूबे को अंजाम देने की तैयारी में जुट चुकी हैं ममता। मुकुल राय की टीएमसी में वापसी किसी कद्दावर नेता की ‘घर वापसी’ भर नहीं है।
इसकी टाइमिंग को देखें तो यह कांग्रेस से जितिन प्रसाद को तोड़ने का करारा जवाब भी है जिसका साफ संदेश है कि बीजेपी को जवाब देने की हैसियत में कांग्रेस भले ही ना हो, लेकिन तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी जरूर ऐसा कर सकती हैं। राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प बनने की इसे शुरुआत कह लीजिए।