बीजेपी को उसी की शैली में जवाब दे रही हैं तृणमूल कांग्रेस की सर्वेसर्वा ममता बनर्जी। एक टांग से बंगाल जीतने के बाद दोनों टांग से दिल्ली फतह करने के मंसूबे को अंजाम देने की तैयारी में जुट चुकी हैं ममता। मुकुल राय की टीएमसी में वापसी किसी कद्दावर नेता की ‘घर वापसी’ भर नहीं है।