बीएसपी प्रमुख मायावती ने यूपी विधानसभा में हार की रविवार को लखनऊ में समीक्षा की। उन्होंने कुछ फैसले भी किए लेकिन इस समीक्षा बैठक की सबसे खास बात ये रही कि बीएसपी प्रमुख ने सबसे ज्यादा मुसलमान वोट न मिलने का रोना रोया और कहा कि सपा को एकतरफा वोट देने वाले मुसलमान अब पछता रहे हैं। बैठक में मायावती ने जो बोला और उसके बाद जो प्रेस नोट जारी हुआ, दोनों में एक ही बात है।
बीएसपी समीक्षा बैठक में मुस्लिम और सपा टारगेट पर, कहा- पछता रहे हैं मुसलमान
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बीएसपी प्रमुख मायावती ने रविवार को लखनऊ में पार्टी की समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुसलमानों और सपा पर हमला बोला। अपने संबोधन में मायावती ने सपा और मुसलमानों का नाम बार-बार लिया, जबकि बीजेपी पर उनके अटैक का अंदाज अजीबोगरीब रहा। मायावती ने मुसलमानों के एकतरफा वोटिंग पर सवाल उठाया और कहा कि ये लोग भटके हुए हैं और दिशाहीन हैं।

बीएसपी ने कहा कि मुस्लिम समाज का एकतरफा वोट और तमाम दलों से गठबंधन करने के बावजूद सपा सत्ता से दूर रह गई। सपा अब यूपी की सत्ता में कभी वापस नहीं लौट सकती और न ही सपा अब बीजेपी को सत्ता में आने से रोक सकती है।