बीएसपी प्रमुख मायावती ने यूपी विधानसभा में हार की रविवार को लखनऊ में समीक्षा की। उन्होंने कुछ फैसले भी किए लेकिन इस समीक्षा बैठक की सबसे खास बात ये रही कि बीएसपी प्रमुख ने सबसे ज्यादा मुसलमान वोट न मिलने का रोना रोया और कहा कि सपा को एकतरफा वोट देने वाले मुसलमान अब पछता रहे हैं। बैठक में मायावती ने जो बोला और उसके बाद जो प्रेस नोट जारी हुआ, दोनों में एक ही बात है।