बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 जून को शाम 4 बजे जाति जनगणना पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक बयान में कहा कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बैठक के एजेंडे और कार्यक्रम के बारे में बता दिया गया है। उन्होंने कहा है कि बैठक में बीजेपी भी शामिल होगी। हाल ही में ऐसी पहल को लेकर बीजेपी का रवैया साफ़ नहीं था, लेकिन पहले से ही केंद्र में बीजेपी जाति जनगणना का विरोध करती रही है।
जाति जनगणना: नीतीश की 1 जून की सर्वदलीय बैठक; बीजेपी क्या करेगी?
- राजनीति
- |
- 25 May, 2022
बिहार में जाति जनगणना को लेकर नीतीश कुमार ने जो सर्वदलीय बैठक की घोषणा की है उसमें बीजेपी की स्थिति कैसी होगी? केंद्र में बीजेपी विरोध करती है तो क्या बिहार में वह समर्थन करेगी?

दो दिन पहले ही सोमवार को जब नीतीश कुमार ने कहा था कि उनकी सरकार जल्द ही सभी दलों के विचार लेने के बाद जाति जनगणना पर काम शुरू करेगी तो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी वहीं पर थे। वह मीडिया के सवालों का साफ़ जवाब नहीं दे पाए थे कि क्या बीजेपी जाति जनगणना पर नीतीश कुमार से सहमत है। उन्होंने संवाददाताओं से इतना ही कहा था, 'हम इस पर चर्चा करेंगे और विभिन्न पहलुओं पर विचार करेंगे।'