बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 जून को शाम 4 बजे जाति जनगणना पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक बयान में कहा कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बैठक के एजेंडे और कार्यक्रम के बारे में बता दिया गया है। उन्होंने कहा है कि बैठक में बीजेपी भी शामिल होगी। हाल ही में ऐसी पहल को लेकर बीजेपी का रवैया साफ़ नहीं था, लेकिन पहले से ही केंद्र में बीजेपी जाति जनगणना का विरोध करती रही है।