विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की जिस बैठक की जोर शोर से चर्चा होती रही थी उसकी घोषणा अब 1-2 दिनों में हो जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी की मुलाक़ात के बाद इसकी घोषणा की गई है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की बैठक होगी, जिसके लिए जगह, समय और तारीख अगले 1-2 दिन में तय करके बताई जाएगी।