महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच राज्य की 48 लोकसभा सीटों पर लड़ने के लिए समझौता हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी सबसे ज्यादा 21 सीटों पर लड़ेगी। कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं और शेष 10 सीटों पर शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।
महाराष्ट्र में विपक्ष का सीट प्लानः उद्धव ठाकरे की पार्टी सबसे ज्यादा 21 सीटों पर लड़ेगी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में तमाम अटकलों को खारिज करते हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया के दलों ने मंगलवार 9 अप्रैल को सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया। इससे पहले तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं कि कई सीटों पर शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की पार्टियों के बीच मतभेद है। मीडिया का एक वर्ग महाराष्ट्र में गठबंधन टूटने की बातें तक कर रहा था। लेकिन एमवीए (महाविकास अघाड़ी) के दलों ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया।

मुंबई प्रेस कॉन्फ्रेस में मंगलवार को बाएं से नाना पटोले, उद्धव और शरद पवार।