कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की पहल के बाद दिल्ली में विपक्षी एकता की कोशिशें जोर पकड़ गई हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस समय दिल्ली में हैं। मंगलवार को उन्होंने पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। आज बुधवार को वो मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने वाले हैं। इस संबंध में खड़गे ने ही नीतीश को फोन किया था और उसके बाद मुलाकात का दिन तय हुआ था। इंडियन एक्सप्रेस ने यह रिपोर्ट जेडीयू सूत्रों के हवाले से दी है। यहां यह बताना जरूरी है कि सोनिया गांधी ने मंगलवार को द हिन्दू अखबार के लिए एक लेख लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों से हाथ मिलाने को तैयार है। इसका असर यह हुआ कि एनसीपी चीफ शरद पवार ने अडानी मुद्दे पर फिर से पलटी मारी और नीतीश फौरन दिल्ली पहुंच गए। पहली बार विपक्षी एकता की कोशिश सही दिशा में पहुंच रही है।
विपक्षी एकताः नीतीश लालू से मिले, आज खड़गे से मिलेंगे
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली में विपक्षी एकता को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस मिशन के मुख्य सूत्रधार नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। वो आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने वाले हैं। कल उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। कांग्रेस की बुजुर्ग नेता सोनिया गांधी की पहल का खासा असर इस मुहिम में दिखाई दे रहा है।
