दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आप की लड़ाई के लिए समर्थन मांगने के लिए बुधवार को मुंबई में उनके आवास पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा के साथ-साथ दिल्ली की मंत्री आतिशी भी थीं।
उद्धव ने केजरीवाल से कहा- हम साथ-साथ हैं
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने आज बुधवार को मुंबई में शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उद्धव ने उन्हें राज्यसभा में दिल्ली राज्य विरोधी अध्यादेश पेश किए जाने पर समर्थन का पूरा भरोसा दिया। केजरीवाल की अगली मुलाकात शरद पवार से होनी है।
