संसद में भाजपा का कई नाजुक मौकों पर साथ देने वाली बीजेडी भी बुधवार को खुलकर बीजेपी के विरोध में आ गई। बुधवार को उसने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान बाकी विपक्षी दलों के साथ वॉकआउट किया। हालाँकि, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) अभी भी भाजपा के समर्थन में है और विपक्ष के व्यवहार की निन्दा कर रही है। बीजेडी और वाईसआरसीपी विपक्ष में होने के बावजूद अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं बने हैं लेकिन दोनों की राहें जुदा हैं।
संसदीय राजनीतिः बीजेडी खुलकर बीजेपी विरोध में, YSRCP अभी भी साथ
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025

कभी खुलकर बीजेपी का साथ देने वाले बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भी अब खुलकर उससे किनारा कर लिया है। संसद में वो बिना शरमाए भाजपा का विरोध कर रही है। राज्यसभा में जब बुधवार को विपक्ष ने वॉकआउट किया तो बीजेडी के सांसदों ने भी वॉकआउट किया। लेकिन आंध्र प्रदेश की वाईएसआरसीपी चुनाव में बुरी तरह पिटने के बाद अभी भी भाजपा के साथ है। जानिए पूरी बातः

जगनमोहन रेड्डी (बाएं) और नवीन पटनायक (दाएं)




























