सरकार ने विपक्ष के सवालों पर कहा था कि एजेंडा बताने की कोई परंपरा नहीं रही है। अलबत्ता केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट के जरिए बताया कि पांच दिवसीय विशेष सत्र में आठ विधेयकों पर चर्चा होगी।
कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अपने मंत्रियों को भी हैरान करने वाले हैं और कुछ विशेष कदम उठाने पर फैसला हो सकता है। इसीलिए पहले से कैबिनेट मीटिंग का भी एजेंडा जारी नहीं किया गया है।