सुप्रीम कोर्ट ने आज गुरुवार को दो फैसले सुनाए और दोनों ही फैसले सीधे-सीधे बीजेपी की राजनीति और केंद्र सरकार की नीयत पर चोट करते हैं। पहला फैसला दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच पावर संतुलन को लेकर है तो दूसरा फैसला महाराष्ट्र सरकार को लेकर है, जहां उद्धव ठाकरे की सरकार जोड़तोड़ के बाद गिरा दी गई थी। हालांकि महाराष्ट्र के फैसले को लेकर तमाम भाजपा नेता इसलिए उत्साहित हैं कि वहां शिंद सरकार बच गई है। यह कितना अजीबोगरीब है कि अदालत आपके कामकाज पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी कर रही है और आप अपनी तरह से उसकी व्याख्या करके खुश हो रहे हैं।
एक दिन में दो फैसलेः बीजेपी की कितनी फजीहत
- राजनीति
- |

- |
- 29 Mar, 2025


महाराष्ट्र में शिंदे सरकार और दिल्ली सरकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दोनों फैसले अन्ततः भाजपा के कामकाज पर ही फैसला है। दोनों ही राज्यों में भाजपा राजनीति और रणनीति को सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपोज कर दिया है। क्या भाजपा इसे अपने लिए फजीहत मानेगी या इसी तरह काम करती रहेगी।

























