केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्रेम अचानक बारामती (महाराष्ट्र) के लिए जाग उठा है। वो वहां 16 अगस्त को जा रही हैं। लेकिन वो वहां क्यों जा रही हैं, इसके पीछे बीजेपी की क्या रणनीति है। यह जानना जरूरी है।
राजनीतिः शरद पवार के किले बारामती में निर्मला सीतारमण क्यों जा रही हैं?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण 16 अगस्त को महाराष्ट्र के बारामती में जा रही हैं। बारामती एनसीपी प्रमुख शरद पवार का मजबूत गढ़ है। आखिर बीजेपी को अचानक अपने केंद्रीय मंत्री को वहां भेजने की जरूरत क्यों महसूस हुई। समझिए पूरी राजनीति को।

निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री