राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता की कवायद धड़ाम हो गई है। 5 राजनीतिक दल ऐसे हैं जिन्होंने ममता बनर्जी की ओर से दिल्ली में बुलाई गई बैठक से किनारा कर लिया। इन दलों में टीआरएस, आम आदमी पार्टी और कुछ अन्य दल शामिल हैं।
राष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी एकता की कवायद धड़ाम, 5 पार्टियों ने किया किनारा
- राजनीति
- |
- 15 Jun, 2022

अब यह साफ दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के मुद्दे पर विपक्षी दल एकजुट नहीं हैं और इसका सीधा फायदा बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को होगा।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी भी इसमें शामिल नहीं हो रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल ने भी कांग्रेस को बैठक में बुलाए जाने की वजह से इससे किनारा कर लिया है।
आंध्र प्रदेश में सरकार चला रही वाईएसआर कांग्रेस भी बैठक से गैरहाजिर रहेगी।




























