बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर फिर से विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शन स्थल पर लाशें लटकती देखी गईं और बलात्कार हो रहे थे। उन्होंने कहा है कि यदि मोदी सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए होते तो किसानों के विरोध प्रदर्शन से भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी। उनके इस बयान को विपक्षी दलों ने तो आलोचना की ही, बीजेपी के नेता भी नाराज़ हैं।