मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी भूल रही है कि ये कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं हैं, ये चरणजीत सिंह चन्नी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी को डराने और मिटाने का जो प्रयास किया जा रहा है वह बहुत बड़ी भूल है।
चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर छापेमारी: कांग्रेस बोली- डराने की कोशिश
- राजनीति
- |
- 18 Jan, 2022
भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस और उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है और यह सफल नहीं होगी।

भूपिंदर सिंह हनी के घर और 10 अन्य जगहों पर छापेमारी की गई है। ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है और वह आगे की जांच कर रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि केजरीवाल को यह हजम नहीं हो रहा है कि किस तरह एक दलित नौजवान पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गया है।