नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला करने के बाद बुधवार को फिर हमला किया और बताया कि प्रधानमंत्री क्यों नहीं यूएस राष्ट्रपति का नाम अपने मुंह से ले रहे हैं। राहुल ने मंगलवार को लोकसभा में मोदी को चुनौती दी कि वो बोल कर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। लेकिन मोदी ने राहुल की चुनौती स्वीकार नहीं की और लोकसभा में अपने भाषण में एक बार भी ट्रंप का नाम नहीं लिया। जबकि ट्रंप ने 30वीं बार कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवा दिया। जबकि भारत की ओर से बार-बार इसका खंडन किया जा रहा है। मोदी ही नहीं, भारत का कोई मंत्री या एजेंसी एक बार भी ट्रंप का नाम लेकर उनकी आलोचना की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
राहुल गांधी का फिर जबरदस्त हमला- 'पीएम मोदी ने इसलिए ट्रंप का नाम नहीं लिया'
- राजनीति
- |
- |
- 30 Jul, 2025
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोला और वो वजह बताई कि यूएस राष्ट्रपति का नाम लेने से मोदी क्यों बच रहे हैं। जबकि ट्रंप 30वीं बार भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने की बात कह रहे हैं। मोदी खामोश हैं।

राहुल गांधी बनाम पीएम मोदी