Voter Adhikar Yatra Bihar Rahul Gandhi Tejaswi Yadav: वोट चोरी के खिलाफ नेता विपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को अपने आंदोलन की शुरुआत कर दी। सासाराम में इस मौके पर भीड़ का सैलाब देखा जा रहा है।
सासाराम में वोटर अधिकार यात्रा का मंच
'वोट चोरी बनाम संविधान बचाने की लड़ाई'
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की रैली को संबोधित करते हुए कहा, "यह संविधान बचाने की लड़ाई है। पूरे भारत में आरएसएस और भाजपा संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी और भाजपा हर चुनाव जीतते हैं... लोकसभा में हमारा गठबंधन महाराष्ट्र में जीतता है और 4 महीने बाद उसी महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन जीतता है। जब हमने थोड़ी जांच की, तो हमें पता चला कि लोकसभा चुनाव के बाद, चुनाव आयोग ने जादुई तरीके से महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाता बना दिए। लोकसभा और विधानसभा में 1 करोड़ मतदाताओं का अंतर था। जहां भी ये नए मतदाता आते हैं, भाजपा वहां जीत जाती है...।"राहुल गांधी ने कहा, "...मुझे पता है कि पीएम मोदी सही मायने में जातिगत जनगणना नहीं करवाने जा रहे हैं... लेकिन इंडिया गठबंधन देश में सही मायने में जातिगत जनगणना सुनिश्चित करेगा... हम वोट चोरी को खत्म करेंगे और SIR की सच्चाई को उजागर करेंगे...।"
राहुल गांधी ने कहा, "हमने शिकायत की, हमने वीडियो फुटेज मांगी, उन्होंने इनकार कर दिया, हमने पूछताछ की, रिकॉर्ड निकाले, हमें पता चला कि एक निर्वाचन क्षेत्र में 1 लाख से अधिक वोट चुराए गए थे। इसके कारण, भाजपा ने कर्नाटक में एक लोकसभा सीट जीती, हमने इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ईसीआई ने फिर हलफनामा मांगा, वे भाजपा से इसके लिए नहीं पूछते... मैं आपको बताना चाहता हूं, बिहार में वोट चोरी हो रही है... हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे, बिहार के लोग इसकी अनुमति नहीं देंगे।"
राहुल गांधी ने कहा- मैंने 'वोट चोरी' पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो चुनाव आयोग ने मुझसे एफिडेविट मांगा। जब कुछ दिन पहले BJP के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे कोई एफिडेविट नहीं मांगा गया। चुनाव आयोग कहता है- आप एफिडेविट दें कि आपका डेटा सही है। ये डेटा चुनाव आयोग का है, मुझसे एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा है?
16 दिन चलेगी वोटर अधिकार यात्राः खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "बिहार लोकतंत्र की जननी है और राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' 16 दिनों में 1,000 किलोमीटर से ज़्यादा की यात्रा करके पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में समाप्त होगी। यह यात्रा जनता, देश और लोकतंत्र के हित में है। संविधान हम सभी को, गरीबों सहित, मताधिकार देता है और यह हम सभी को मिलना चाहिए...।" खड़गे ने आरोप लगाया कि जब तक भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है, संविधान खतरे में है और लोगों के अधिकार सुरक्षित नहीं हैं।
खड़गे ने कहा, "पंडित नेहरू, बीआर अंबेडकर, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी ने हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और हमें वोट देने का अधिकार दिया। आज पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से उस अधिकार को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आपके वोट देने के अधिकार को छीन लेंगे। लाल किले से उन्होंने कहा कि आरएसएस ने राष्ट्र की सेवा में सबसे ज्यादा काम किया है और यह दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है। लेकिन आरएसएस देश की आजादी के खिलाफ था। क्या ऐसे लोग राष्ट्र की सेवा में काम कर सकते हैं? उनके कितने लोग जेल गए? उनके किसी भी व्यक्ति को जेल नहीं हुई। आरएसएस के किसी भी सदस्य की मृत्यु नहीं हुई। मुझे सिर्फ एक नाम बताओ। वे जमानत के लिए और समर्थन देने का वादा करने के लिए अंग्रेजों को पत्र लिखते थे। जब पीएम मोदी लाल किले से ऐसे लोगों के बारे में बात करते हैं, तो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की आत्माएं क्या सोचती होंगी?"
'राहुल और तेजस्वी वोट चोरी नहीं होने देंगे'
सासाराम में यात्रा शुरू होने के मौके पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'मतदाता अधिकार यात्रा' के लिए राहुल गांधी और भारत गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूँ। लोहिया जी और लालू जी ने हमेशा कहा है कि 'वोट का अधिकार, मतलब चोट का अधिकार'। आप चाहे कितने भी अमीर या गरीब हों, संविधान ने आपको वोट देने का अधिकार दिया है। जो काम भाजपा खुद नहीं कर सकती, वह चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है। वे आपके मताधिकार को छीनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मतदाता सूची से उनके नाम हटाने के लिए कई लोगों को मृत घोषित कर दिया है। यह 'वोट चोरी' नहीं बल्कि 'डकैती' है। मैं भाजपा के नेताओं - पीएम मोदी और अमित शाह और चुनाव आयोग से कहना चाहता हूँ कि बिहार लोकतंत्र की जननी है, और न तो तेजस्वी यादव और न ही राहुल गांधी आपको हमारा मताधिकार छीनने देंगे..."राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण यानी बिहार SIR सत्तारूढ़ दल द्वारा मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की साजिश है। तेजस्वी ने कहा- "...राहुल गांधी ने उन लोगों को अपने घर बुलाया जिन्हें चुनाव आयोग ने मृत घोषित कर दिया था और उनके साथ चाय पी. आपका वोट सिर्फ़ चुराया नहीं जा रहा है. इसे लूटा जा रहा है।"
इससे पहले 'वोट अधिकार यात्रा' का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस विधायक शकील अहमद ख़ान ने कहा, "चुनाव आयोग द्वारा भाजपा के साथ मिलकर की गई 'वोट चोरी' से जनता नाराज़ है। हमारी प्रतिबद्धता मतदाताओं और संविधान के प्रति है और यह यात्रा इस सरकार के कामकाज का पर्दाफ़ाश करेगी। चुनाव आयोग को वही करना होगा जो सुप्रीम कोर्ट ने उनसे कहा है।"
राहुल गांधी की यात्रा तीन चरणों में
पहले चरण में यह यात्रा रविवार को सासाराम से शुरू होकर औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई होते हुए लखीसराय और मुंगेर पहुँचेगी। दूसरे चरण में यह यात्रा भागलपुर से शुरू होकर कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी और दरभंगा से गुज़रेगी। तीसरे चरण में यह यात्रा मुजफ्फरपुर से शुरू होकर सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा होते हुए पटना में एक बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी।