कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि जब तक चुनाव "चुराए" जाते रहेंगे, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ता रहेगा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि युवा अब "नौकरी की चोरी" और "वोट की चोरी" बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक्स पर लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि बेरोजगारी भारत में युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या है और इसका सीधा संबंध "वोट चोरी" से है।