loader

मोदी सरकार के ‘पॉजिटिविटी’ राग को राहुल, पीके ने बताया प्रोपेगेंडा

कोरोना की दूसरी लहर से पस्त हो चुके हिंदुस्तान के लोगों से मोदी सरकार कह रही है कि वे पॉजिटिव रहें यानी सकारात्मक बातें सोचें। इसमें कुछ ग़लत भी नहीं है लेकिन जिनके परिजनों ने ऑक्सीजन, दवाइयों, बेड्स की कमी के कारण अस्पतालों में तड़प-तड़प कर दम तोड़ा है और फिर श्मशान घाटों में नरक जैसे हालात देखे हैं, उनसे आप पॉजिटिव रहने की उम्मीद करेंगे? 

मोदी सरकार ने वैज्ञानिकों, विपक्षी नेताओं के लाख चेताने के बाद भी कोरोना की दूसरी लहर के लिए तैयारी क्यों नहीं की, इसलिए क्योंकि उसका पूरा ध्यान पश्चिम बंगाल का चुनाव जीतने पर था। जब हज़ारों लोग मर गए तब जाकर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की याद आई। इतने अनर्थ कर चुकी सरकार लोगों को पॉजिटिव रहने का भाषण कैसे दे सकती है। 

ताज़ा ख़बरें

बहरहाल, इन ख़बरों के बीच कि मोदी सरकार और बीजेपी सकारात्मक बातें करने पर जोर देंगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मोदी सरकार को घेर लिया है। 

राहुल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं।” राहुल ने आगे कहा कि रेत में सिर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा है कि ऐसे वक़्त में जब पूरा देश दुख और त्रासदी से जूझ रहा है, 'पॉजिटिविटी' फैलाने के नाम पर झूठ और प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है। किशोर ने कहा है कि पॉजिटिव रहने के लिए हमें सरकार के अंधे प्रोपेगेंडा की ज़रूरत नहीं है। 

बीजेपी, संघ बचाव में उतरे

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में बुरी तरह फेल हो चुकी मोदी सरकार के बचाव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बीजेपी और दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े लोगों ने ये ‘पॉजिटिविटी’ वाला राग छेड़ दिया है। 

साथ ही वॉट्सऐप और सोशल मीडिया के बाक़ी प्लेटफ़ॉर्म पर बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी की आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम किया जा रहा है और वह दिन-रात कोरोना से लड़ाई लड़ने में जुटे हैं। 

राजनीति से और ख़बरें

लेकिन जो हालात हैं, उसमें अपने आस-पास के घरों से उठती लाशों, निराश होते लोगों से कैसे पॉजिटिव बातें की जा सकती हैं, जब आपने सरकार में रहने की अपनी जिम्मेदारी को निभाया ही नहीं।

जनवरी, 2021 से 25 अप्रैल तक पूरी मोदी सरकार बंगाल चुनाव में व्यस्त रही और उसके बाद जब सुध आई तब तक देश तबाह हो चुका था। अब जब दुनिया भर में फजीहत हो चुकी है तो ‘पॉजिटिविटी’ के फंडे को लाया गया है। लेकिन यह देश के लोगों को तय करना है कि वे इस ‘पॉजिटिविटी’ के फंडे को कैसे लेते हैं। क्योंकि पूरा संघ परिवार आने वाले कुछ महीनों में ये साबित करने की कोशिश करेगा कि मोदी ने देश को संभाल लिया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें