अशोक गहलोत ने अब यह साफ़ कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ेंगे और इसके साथ ही अब सचिन पायलट के राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता भी क़रीब-क़रीब साफ़ होता दिख रहा है। यदि सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद पर पहुँचते हैं तो यह पहली बार होगा कि सरकार में वह इतने ऊँचे पद पर पहुँचेंगे। इससे पहले वह कई ज़िम्मेदारियाँ संभाल चुके हैं।