4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हो रही है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं। महाराष्ट्र में 6 सीटों पर, कर्नाटक और राजस्थान में 4-4 सीटों पर, हरियाणा में 2 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव के नतीजे आज ही घोषित कर दिए जाएंगे।

राज्यसभा चुनाव के दौरान ‘रिजॉर्ट पॉलिटिक्स’ भी जोरों पर रही। कई राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में रखा। इन दलों में कांग्रेस से लेकर बीजेपी और शिवसेना से लेकर एनसीपी और जेडीएस तक शामिल हैं। 

राज्यसभा चुनाव से जुड़े ताज़ा अपडेट्स आपको इस ख़बर में मिलेंगे।