कांग्रेस में संगठन, नेतृत्व में बदलाव, चुनावी प्रदर्शन जैसे मुद्दों को लेकर उठा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कपिल सिब्बल ने चुनावी हार को लेकर कांग्रेस में जो ताज़ा हलचल पैदा की उसकी आग बुझती नहीं दिख रही है। एक के बाद एक कांग्रेसी नेता आपस में ही बयानबाज़ी कर रहे हैं। पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कपिल सिब्बल पर निशाना साधा था और अब बिना नाम लिए ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने आलोचना की है।