पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के द्वारा गांधी परिवार को ही कांग्रेस का नेता बताने वाले बयान पर बीजेपी ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि कांग्रेस वंशवाद पर भरोसा रखती है और लोकतंत्र से उसका कोई लेना-देना नहीं है। जबकि बीजेपी के एक अन्य प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के फेस नहीं हैं बल्कि पार्टी के फेस मास्क हैं। 


इससे पहले सलमान खुर्शीद के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने को लेकर भी राजनीतिक विवाद हुआ था। 

क्या कहा सलमान खुर्शीद ने?

सलमान खुर्शीद ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि गांधी परिवार हमारा नेता है, राहुल गांधी हमारे नेता हैं और वो रहेंगे। पार्टी को चलाने के लिए एक फुल टाइम अध्यक्ष की जरूरत थी, जो सिर्फ यही काम करे।