समाजवादी पार्टी यूपी में बहुत बड़े संकट से घिर गई है। सोमवार 19 फरवरी को सोशल मीडिया में खबरें आईं कि स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का ऐलान दिल्ली में करेंगे। मौर्य ने हाल ही में सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया था। अखिलेश यादव ने अपने करीबी और नेता विपक्ष रहे राम गोविन्द चौधरी को मौर्य के घर उन्हें मनाने के लिए भेजा। लेकिन अखिलेश के चारों तरफ एक नेता हो तो वो उसे मनाएं, सपा में असंतुष्टों की बाढ़ आई हुई है। इसी दौरान कुछ विधायकों के भाजपा और कांग्रेस में जाने की खबरें भी अटकल के तौर पर सामने आ रही हैं। लेकिन रविवार को सपा के एक और महासचिव और बदायूं से पांच बार सांसद रहे सलीम शेरवानी ने पार्टी में मुस्लिमों की स्थिति का जो मुद्दा उठाया है, उससे अखिलेश का संकट गहरा हो गया है।