लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के विलय की संभावना को लेकर दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने खारिज करते हुए कहा कि ये सब अफवाहें हैं और कुछ भी नहीं है। पुणे में बुधवार को शरद पवार के आवास पर बैठक के बाद सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि एनसीपी का किसी भी राजनीतिक दल के साथ विलय नहीं होगा। इस बैठक में शरद पवार और सुप्रिया सुले के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख, राजेश टोपे, सांसद अमोल कोल्हे और श्रीनिवास पाटिल समेत अन्य नेता शामिल हुए।