एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार के लिए तैयार हो गये हैं। इसके लिए उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है। मंगलवार की सुबह उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। कार्यकर्ताओं ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। उसके बाद से दिनभर उनको मनाने का खेल चलता रहा है। सीनियर पवार के इस फैसले की जानकारी उनके भतीजे, अजित पवार ने मीडिया को दी।