दिल्ली में आज एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शरद पवार ने अजित पवार के आरोपों और दावों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष हूं। एक दिन पहले ही अजित पवार ने खुद को पार्टी का नेता बताया था। पार्टी से बागी हो चुके भतीजे अजित पवार ने बुधवार को कहा था कि अब समय आ गया है कि उनके चाचा रिटायर हो जाएं और एनसीपी की कमान उन्हें सौंप दें। उम्र संबंधी अजित पवार के दावों पर शरद पवार ने जोरदार हमला किया और कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई 82 साल का है या 92 साल का।
अजित को शरद पवार की दो टूक- 'उम्र 82 या 92 हो, मैं अब भी प्रभावी हूँ'
- राजनीति
- |
- 6 Jul, 2023
एक दिन पहले बैठक में शक्ति प्रदर्शन करने वाले बागी भतीजे अजित पवार के आरोपों पर शरद पवार ने आज चुपी तोड़ी है। जानिए उन्होंने अपने भतीजे के आरोपों का क्या जवाब दिया।

अपने भतीजे की उम्र संबंधी टिप्पणी पर अब तक चुप रहे शरद पवार ने आज कहा कि चाहे किसी की कुछ भी उम्र हो, प्रभावशीलता सबसे महत्वपूर्ण बात है। उन्होंने दिल्ली में कहा, 'मैं अब भी प्रभावी हूं, चाहे मैं 82 का हूँ या 92 का'।