राष्ट्रीय राजनीति में छलांग लगाने की कोशिश कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। शिव सेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि कांग्रेस को राष्ट्रीय राजनीति से दूर रखकर सियासत करना मौजूदा ‘फासिस्ट’ राज की प्रवृत्ति को बल देने जैसा है। शिव सेना ने कहा है कि पिछले दस वर्षों में कांग्रेस पार्टी का पिछड़ना चिंताजनक है लेकिन कांग्रेस की जगह लेने का मंसूबा घातक है।
ममता को शिव सेना का झटका, कहा-कांग्रेस की जगह लेने का मंसूबा घातक
- राजनीति
- |
- 4 Dec, 2021

ममता बनर्जी बंगाल के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राष्ट्रीय राजनीति में ख़ुद को विपक्ष का चेहरा बनाना चाहती हैं। इसके लिए वह कांग्रेस पर हमले कर रही हैं।

शिव सेना ने सामना के ताज़ा संपादकीय में ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे का जिक्र करते हुए कहा है कि विपक्ष की एकता का न्यूनतम साझा कार्यक्रम नहीं बनता है तो बीजेपी को सामर्थ्यवान विकल्प देने की बात कोई न करे। अपने-अपने राज्य और टूटे-फूटे किले संभालते रहें या एक साथ आएं, इस पर तो कम-से-कम एकमत होना जरूरी है। इस एकता का नेतृत्व कौन करे यह आगे का मसला है।
हालांकि शिव सेना ने ममता की तारीफ भी की है और कहा है कि पश्चिम बंगाल में वह बाघिन की तरह लड़ीं और जीतीं और बीजेपी को चारों खाने चित करने का काम किया।


























