साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर बीजेपी हेडक्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे बीजेपी प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव पर गुरुवार को एक शख्स ने जूता फेंक दिया। जूता फेंकनेवाले इस व्यक्ति को तुरंत सुरक्षा कर्मचारियों ने हिरासत में ले लिया। जूता फेंकते ही आरोपी को तुरंत पकड़कर सभा कक्ष से बाहर ले जाया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आख़िर यह शख़्स कौन है?