शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस ने बुधवार सुबह संसदीय दल की बैठक बुलाई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस आवाज़ उठाती रहेगी और यह निलंबन वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निलंबन के फ़ैसले को स्वीकार नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक, सोनिया बोलीं- सांसदों का निलंबन वापस हो
- राजनीति
- |
- 8 Dec, 2021
शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस ने बुधवार सुबह संसदीय दल की बैठक बुलाई।

यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में हुई। संसदीय दल की बैठक में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों, चीन के साथ सीमा पर बन रहे हालातों, महंगाई सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार का रवैया बेहद कठोर रहा। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ संसद भवन में बैठक की।