loader

राहुल की यात्रा में बसपा से निलंबित सांसद दानिश अली क्यों शामिल हुए

लोकसभा सदस्य दानिश अली, जिन्हें हाल ही में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने निलंबित कर दिया था, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेने के लिए रविवार को मणिपुर पहुंचे। सोशल मीडिया पोस्ट पर अली ने कहा कि अगर वह "एकता और न्याय के लिए सबसे बड़े अभियान" में शामिल नहीं हुए तो वह एक राजनेता के रूप में अपने कर्तव्य में नाकाम होंगे।

दानिश अली ने कहा- “यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षण है। बहुत आत्ममंथन के बाद मैं यहां पहुंचा हूं। मेरे पास दो विकल्प थे - या तो यथास्थिति को स्वीकार करता और दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और अन्य हाशिये पर पड़े और गरीब वर्गों के शोषण को नजरअंदाज करता, या फिर भय, घृणा, शोषण और देश में फूट डालने वाले इस माहौल के खिलाफ चौतरफा अभियान शुरू करता।'' 

ताजा ख़बरें

सांसद दानिश ने कहा- “मेरी अंतरात्मा ने मुझे दूसरा विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया। यह निर्णय लेना मेरे लिए स्वाभाविक था क्योंकि मैं खुद संसद में इसी तरह के हमले का शिकार हुआ था, जहां सत्ताधारी दल के एक सदस्य ने मेरे और मेरे धर्म के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।'' बता दें कि संसद के अंदर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली और उनके धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भाजपा की ओर से खेद जताया गया लेकिन पार्टी ने चंद दिनों बाद बिधूड़ी को टोंक (राजस्थान) विधानसभा की जिम्मेदारी सौंप दी। जहां कांग्रेस के सचिन पायलट ने भाजपा को धूल चटा दी थी।

यात्रा में शामिल होने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे लिखा, "मुझे एहसास हुआ कि मुझ पर हमला देश में डर और नफरत का माहौल बनाने की एक बड़ी योजना का हिस्सा था।" बता दें कि दानिश अली के खिलाफ लोकसभा में जब रमेश बिधूड़ी ने घटिया और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और दानिश अली ने बहुत संवदेनशील बयान दिया था। उसी दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बसपा सांसद दानिश अली के घर पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया। दानिश अली उसके बाद राहुल के बड़े प्रशंसक बन चुके हैं।

यूपी के लिए महत्वपूर्ण

दानिश अली का राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होना यूपी की राजनीति के नजरिए से महत्वपूर्ण हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में 11 दिनों तक रहने वाली है। पूरी यात्रा में सबसे ज्यादा समय और कार्यक्रम यूपी को दिया गया है। यह यात्रा पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों से निकलेगी। यूपी के इन 20 जिलों में मुस्लिम आबादी की तादाद बहुत ज्यादा है। ऐसे में दानिश अली जहां पूरी यात्रा में मुस्लिम चेहरा होंगे, वहीं अखिलेश से नाराज चल रहे मुसलमानों को आकर्षित करने में दानिश महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी की प्रचंड लहर के बावजूद जीते थे। 48 वर्षीय दानिश अली हापुड़ के रहने वाले हैं। 
सीएए विरोधी शाहीनबाग आंदोलन के दौरान हालांकि बसपा और मायावती ने खुलकर उन संगठनों का विरोध नहीं किया था, जिन्होंने आंदोलन छेड़ा था। लेकिन दानिश अली निजी तौर पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया से लेकर जेएनयू और एएमयू के छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए थे। उन्होंने शाहीनबाग और जंतर मंतर पर कई प्रदर्शनों में शामिल होते देखा गया।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बसपा ने पिछले महीने दानिश अली को कांग्रेस नेताओं के साथ मेलजोल बढ़ाने की खबरों के बीच निलंबित कर दिया था। दानिश अली ने कांग्रेस में अपने प्रस्तावित प्रवेश पर सस्पेंस बरकरार रखा है, हालांकि उन्होंने कहा कि निलंबन के बावजूद वह भाजपा से लड़ना जारी रखेंगे।

राजनीति से और खबरें
बसपा से निलंबन के बाद दानिश अली ने कहा था- “मुझे लोकसभा सांसद बनाने के लिए मैं हमेशा बसपा प्रमुख मायावती का आभारी रहूंगा और अपनी ओर से, मैंने हमेशा बसपा को मजबूत बनाने के लिए काम करने का प्रयास किया है। हां, मैंने चुनिंदा उद्योगपतियों द्वारा देश के संसाधनों की लूट के खिलाफ आवाज उठाई थी और आगे भी उठाता रहूंगा।''

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रमुख अजय राय ने कार्रवाई को "अनुचित" बताया था और आश्वासन दिया था कि उनकी पार्टी "दानिश अली और उनके लिए खड़े सभी को मजबूत करने के लिए सब कुछ करेगी।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें