loader

तमिलनाडु में भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन में दरार, कौन जिम्मेदार?

दक्षिण भारत में भाजपा को बड़ा झटका लगने वाला है। तमिलनाडु में भाजपा और एआईएडीएमके गठबंधन के बीच दरार आ गई है और यह कभी भी टूट सकता है। इसकी वजह है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई की विवादास्पद टिप्पणियां। अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को चेतावनी दी है कि "उस पर लगाम लगाओ, वरना ...।"

अन्नामलाई के निशाने पर DMK और AIADMK हर वक्त रहते हैं। लेकिन उनकी पूर्व सीएम और अन्नाद्रमुक की संस्थापक जयललिता पर टिप्पणी अन्नाद्रमुक को नाराज कर गई।

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया है कि एक अंग्रेजी दैनिक के साथ इंटरव्यू में अन्नामलाई ने जयललिता के करप्शन और आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराने पर टिप्पणियां की थीं।

ताजा ख़बरें
हालांकि हकीकत ये है कि जयललिता की सहयोगी वीके शशिकला और कुछ अन्य लोगों को अंततः सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराया था। उस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता आरोपी जरूर थीं लेकिन अंतिम फैसले से पहले ही जयललिता का निधन हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कर्नाटक हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया था, दो जयललिता के पक्ष में था। हाईकोर्ट ने जयललिता को तकनीकी रूप से दोषी नहीं ठहराया था। 
एनडीटीवी के मुताबिक बहरहाल, जयललिता को करप्शन का जिम्मेदार बताए जाने पर अन्नाद्रमुक नाराज है। उसने कहा है कि जब तक भाजपा अन्नामलाई के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, अन्नाद्रमुक इस "गठबंधन पर फिर से विचार करेगी।"

Tamil Nadu: Cracks in BJP-AIADMK alliance, who is responsible? - Satya Hindi
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई पूर्व आईपीएस हैं
पार्टी के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार ने कहा, "अन्नामलाई इस पार्टी के राज्य अध्यक्ष बनने के योग्य नहीं हैं। उन्हें अपनी बातों पर ध्यान देना चाहिए। हमें संदेह है कि वह गठबंधन जारी रखना चाहते हैं। अन्नामलाई नहीं चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से जीतें।"

राज्य भाजपा प्रमुख की हरकतें अक्सर अन्नाद्रमुक खेमे में संदेह पैदा करती हैं कि क्या पूर्व आईपीएस अधिकारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर ऐसा बोलते रहते हैं। 
अभी मार्च में, उन्होंने 2024 के चुनाव के लिए AIADMK के साथ गठबंधन के खिलाफ बयान दिया था। हालांकि अन्नाद्रमुक के जिन वरिष्ठ नेताओं ने जयललिता के निधन के बाद भाजपा के साथ गठबंधन बनाया था, वे चुप रहते हैं। जयललिता ने दोस्ताना संबंधों के बावजूद लंबे समय तक भाजपा के साथ गठबंधन नहीं किया था, यह देखते हुए कि यह उत्तर भारतीय पार्टी (भाजपा) द्रविड़ राजनीति में फिट नहीं बैठती है।
एनडीटीवी के मुताबिक भाजपा, जिसकी राज्य में मामूली मौजूदगी है, अन्नाद्रमुक में पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी के बीच चल रहे झगड़े को भुनाने के लिए खुद को प्रमुख विपक्ष के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है। हालांकि इन्हीं दोनों नेताओं ने भाजपा के साथ गठबंधन को हरी झंडी दिखाई थी। 
AIADMK को लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव समेत बीजेपी गठबंधन के साथ लड़े गए चुनावों में लगातार चार हार का सामना करना पड़ा है। 
राजनीति से और खबरें
दोनों पार्टियों ने हाल ही में हुए इरोड ईस्ट उपचुनाव से पहले एकसाथ प्रचार भी नहीं किया, जिसमें AIADMK हार गई थी। सूत्रों का कहना है कि रविवार को एक आंतरिक बैठक में, भाजपा के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह ने अपनी पार्टी को राज्य में 25 एमपी सीटों का लक्ष्य रखा था, जिससे अन्नाद्रमुक खेमे में संदेह पैदा हो गया कि राष्ट्रीय पार्टी राज्य की 39 में से 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा रखती है। इस स्थिति में अन्नाद्रमुक के लिए कितनी सीटें बचेंगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें