तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मतदाता सूची में व्यापक खामियों को लेकर सवाल उठाए। विशेष रूप से मृत मतदाताओं के नाम हटाने में देरी और मतदाता सूची के संशोधन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को लेकर आयोग को कटघरे में खड़े कर दिया। स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी चिंताओं को व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग से पूछा कि वह अधिक पारदर्शी और वोटर फ्रेंडली क्यों नहीं हो सकता। ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, अखिलेश यादव के बाद अब स्टालिन का हमला बता रहा है कि सीईसी ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने पूरे विपक्ष को नाराज़ कर दिया है।